मैक्सिको

Central Mexico earthquake kills more than 200, toppled buildings

प्रश्न-हाल ही में मैक्सिको में एक शक्तिशाली भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता थी-
(a) 6.8
(b) 7.1
(c) 7.4
(d) 8.1
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2017 को मैक्सिको में शक्तिशाली भूकंप आया।
  • अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 7.1 थी।
  • इस भूकंप का केंद्र मैक्सिको सिटी से 120 किमी. दूर पुएब्ला प्रांत के सैन जुआन रेबोजो के समीप 51 किमी. जमीन के नीचे था।
  • भूकंप के कारण लगभग 300 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गयी और कई इमारतें जमींदोसो हो गईं।
  • मृतकों में एनरीके रेब्सामेन प्राइमरी स्कूल के बच्चे भी शामिल हैं।
  • इससे सर्वाधिक नुकसान मैक्सिको सिटी, मोरेलॉस राज्य और पुएब्ला प्रांत में हुआ।
  • राष्ट्रपति एमरिक पेना निएटो ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया।
  • उल्लेखनीय है कि इसी दिन 32 वर्ष पूर्व (वर्ष 1985 में) इस देश में इसी प्रकार का शक्तिशाली भूकंप आया था।
  • जिसमें लगभग 10,000 लोगों की मृत्यु हुई थी।

संबंधित लिंक
http://edition.cnn.com/2017/09/20/americas/mexico-earthquake-live/index.html
http://edition.cnn.com/2017/09/19/americas/mexico-earthquake/index.html
https://www.cnbc.com/2017/09/20/mexicans-dig-through-collapsed-buildings-as-quake-kills-217.html
https://en.wikipedia.org/wiki/2017_Central_Mexico_earthquake