भारत का पहला उच्च अश्व शक्ति वाला लोकोमोटिव

India gets its first high horse power loco from France

प्रश्न-भारत ने देश का पहला उच्च अश्व शक्ति (High Horse Power) वाला लोकोमोटिव इंजन किस देश से प्राप्त किया है?
(a) अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) जापान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2017 में भारत ने देश का पहला उच्च अश्व शक्ति (High Horse Power) वाला लोकोमोटिव इंजन फ्रांस से प्राप्त किया।
  • एलस्टॉम (फ्रांस) द्वारा 12000 अश्व शक्ति (Horse Power) का लोकोमोटिव इंजन की प्रथम आपूर्ति 20 सितंबर, 2017 को कलकत्ता बंदरगाह पर पहुंची।
  • यह अपनी तरह का पहला उच्चशक्ति विद्युत लोकोमोटिव है जिसका प्रयोग अगले वर्ष से मालगाड़ी ट्रेनों की वर्तमान गति से दो गुनी गति से चलाने के लिए किया जायेगा।
  • नवंबर-2015 में भारतीय रेलवे ने बिहार के मधेपुरा में लोकोमोटिव कारखाने के लिए ऐसे इंजनों के निर्माण हेतु फ्रांसीसी कंपनी एलस्टॉम के साथ करार किया था।
  • इस समझौते के तहत अगले 11 वर्षों में 800 ऐसे इंजनों का निर्माण फ्रांसीसी कंपनी द्वारा किया जाएगा।
  • रेल क्षेत्र में यह पहली प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) परियोजना है।
  • इस प्रकार के लोकोमोटिव इंजन की लागत 30 करोड़ रुपये अनुमानित है।
  • इस लोकोमोटिव इंजन का परीक्षण फरवरी-2018 में किया जायेगा।
  • प्रारंभ में पांच इंजन आयात किए जायेंगे जबकि शेष 795 इंजन मेक इन इंडिया योजना के तहत भारत सरकार की मदद से स्थानीय स्तर पर ही निर्मित किए जायेंगे।
  • इस समझौते की कुल लागत 3 बिलियन यूरो है।
  • इस परियेाजना को बिहार के मधेपुरा में स्थापित किया जायेगा जबकि रख-रखाव हेतु दो डिपो क्रमशः सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तथा नागपुर (महाराष्ट्र) में स्थापित किए जायेंगे।
  • इस लोकोमोटिव की आपूर्ति 2018 से 2028 तक होगी जिनकी गति 120 किमी/घंटा तक होगी।
  • वर्तमान में रेलवे माल सेवाओं के लिए 6000 हार्स पावर इंजनों का उपयोग कर रहा है।
  • योजना के तहत 35 लोकोमोटिव वर्ष 2020 तक, 60 लोकोमोटिव वर्ष 2021 में तैयार होंगे।
  • उसके बाद प्रत्येक वर्ष 100 लोकोमोटिव तैयार होंगे जब तक कि 800 लोकोमोटिव का लक्ष्य पूरा नहीं हो जायेगा।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/i/web/status/910428246407286785
http://www.hindustantimes.com/india-news/india-gets-first-high-power-electric-locomotive-for-freight-trains-from-france/story-cK4flH4aDekdn8tyFoGWNP.html
http://www.railwaygazette.com/news/traction-rolling-stock/single-view/view/alstom-delivers-first-locomotive-bodyshell-to-india.html