जनसंवाद परियोजना

jansamwad pariyojana chhattisgarh

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा जनसंवाद परियोजना शुरू की गयी है?
(a) झारखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) असम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 सितंबर, 2017 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नया रायपुर में जनता से सीधे संवाद स्थापित करने हेतु जनसंवाद परियोजना का शुभारंभ किया।
  • इस परियोजना के तहत स्थापित कॉल सेंटर द्वारा नागरिकों से राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के विषय में फीडबैक लिया जाएगा।
  • इससे शासन को अपनी योजनाओं में आवश्यक सुधार का अवसर प्राप्त होगा।
  • केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी स्थानीय भाषा में संकलित की जाएगी।
  • इस परियोजना के क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) को नोडल एजेंसी बनाया गया है।

संबंधित लिंक
https://www.nayaindia.com/chhattisgarh-raipur/chhatisgarh-public-dialogue-project-for-direct-dialogue-with-citizens.html
http://livechhattisgarh.in/chief-minister-launches-jansamvad-project/
http://www.univarta.com/news/states/story/993573.html