एसएसबी की नई खुफिया व्यवस्था

Union Home Minister operationalised the New Intelligence Set-up of SSB

प्रश्न-हाल ही में सशस्त्र सीमा बल (SSB) को किन देशों की सीमाओं हेतु प्रमुख खुफिया एजेंसी के रूप में घोषित किया गया है?
(a) भारत-भूटान, भारत-म्यांमार
(b) भारत-नेपाल, भारत-भूटान
(c) भारत-बांग्लादेश, भारत-नेपाल
(d) भारत-भूटान, भारत-पाकिस्तान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 सितंबर, 2017 को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सशस्त्र सीमा बल (SSB) की नई खुफिया व्यवस्था के संचालन का शुभारंभ किया।
  • एसएसबी को भारत-नेपाल और भारत-भूटान दोनों ही सीमाओं हेतु प्रमुख खुफिया एजेंसी के रूप में घोषित किया गया है।
  • यह खुफिया एजेंसी उच्चतम क्षमताओं से युक्त होगी।
  • गृह मंत्रालय द्वारा बटालियन से लेकर फ्रंटियर मुख्यालय तक विभिन्न रैंकों में 650 पदों की मंजूरी प्रदान की गई है।
  • इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री ने सीएपीएफ कर्मियों के लिए कल्याण और पुनर्वास बोर्ड (WARB) मोबाइल ऐप लांच किया।
  • उपयोगकर्त्ता के अनुकूल यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67181
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170893