परियोजना यश विद्या

Empowering the Soldier by Project Yash Vidya

प्रश्न-‘परियोजना यश विद्या’ किसके सशक्तिकरण के लिए शुरू की गयी है?
(a) दिव्यांगजनों के
(b) मूक-बधिरों के
(c) सैनिकों के
(d) निरक्षर नागरिकों के
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2017 को लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार, एजी, आईएचक्यू, रक्षा मंत्रालय और यशवंत राव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय, नासिक ने नई दिल्ली में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया।
  • इसके तहत विश्वविद्यालय ‘परियोजना यश विद्या’ के माध्यम से स्व-सशक्तिकरण में डिप्लोमा और कला तथा वाणिज्य में स्नातक डिग्री प्रदान करेगा।
  • जिससे कि सैनिकों को बेहतर भविष्य हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता हासिल हो सके।
  • यह परियोजना सैनिकों के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गयी है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171020
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67274
https://www.indianbureaucracy.com/project-yash-vidya-to-empower-soldiers/#sthash.47McZc3m.dpbs