भारत की पहली मोबाइल टिकटिंग प्रणाली

MMOPL Launches India’s First Mobile Ticketing System ‘OnGo’

प्रश्न-किस मेट्रो द्वारा भारत की पहली मोबाइल टिकटिंग प्रणाली ‘ऑनगो’ शुरू करने की घोषणा की गई?
(a) लखनऊ मेट्रो
(b) मुंबई मेट्रो
(c) कोच्चि मेट्रो
(d) दिल्ली मेट्रो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जुलाई, 2017 को मुंबई मेट्रो द्वारा भारत की पहली मोबाइल टिकटिंग प्रणाली ऑनगो (OnGo) लांच करने की घोषणा की गई।
  • यह प्रणाली यात्रियों को अपने मोबाइल फोन का उपयोग कर एएफसी गेट को पार करने में मदद करेगी।
  • यह प्रणाली अभी परीक्षण के अंतिम चरण में है, जो अगस्त के मध्य तक शुरू होगी।
  • इस प्रणाली के लागू होने पर यात्रियों को टिकट, टोकन कार्ड रिचार्ज और वैल्यू पास की सुविधा मोबाइल फोन पर प्राप्त होगी।
  • जनरेट मुंबई मेट्रो ऐप के माध्यम से यात्री अपने टोकन या पास खरीदने और एक क्यूआरकोड जनरेट करने में सक्षम होंगे।
  • यह कोड स्वचालित किराया संग्रह (AFC-Automated fare Collection) फाटकों से आवागमन में प्रयोग किया जाएगा।
  • ‘ऑनगो’ उन यात्रियों के लिए विशेष रूप से सुविधाजनक होगा जो टोकन के माध्यम से अपनी यात्रा बुकिंग हेतु प्रतिक्षारत रहते हैं।
  • मुंबई मेट्रो के यात्री अपनी यात्रा के लिए भुगतान करने वाले मोबाइल ऐप पर क्लिक करके एक हफ्ते तक वर्तमान या भविष्य की यात्रा हेतु ‘ऑनगो’ सेवा के माध्यम से एक क्यूआर कोड प्राप्त कर सकते हैं।
  • मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमि. (MMOPL), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, एमएमआरडीए और वीओलिया ट्रांसपोर्ट एसए फ्रांस द्वारा बनाया गया एक सिंडिकेट है।
  • जिसके द्वारा सर्वप्रथम मुंबई में वर्सोवा, अंधेरी और घाटकोपर के मध्य 11.40 किमी. मेट्रो रेल का निर्माण

संबंधित लिंक
http://railanalysis.in/rail-news/mmopl-launches-indias-first-mobile-ticketing-system-ongo/
http://indiatoday.intoday.in/education/story/indias-first-mobile-ticketing-mumbai-metro/1/1012513.html
http://www.thebetterindia.com/109878/mumbai-metro-mobile-ticketing-system/
http://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/mumbai-metro-launches-indias-first-mobile-ticketing-system/articleshow/59785573.cms