भारत-कनाडा में समझौता

MoU between India and Canada

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और कनाडा के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) स्वास्थ्य एवं औषधि क्षेत्र
(b) वायु परिवहन
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र
(d) दोहरा कराधान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 जनवरी, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और कनाडा के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह समझौता ज्ञापन एक तंत्र प्रदान करेगा और इससे अनुसंधान एवं विकास तथा दोनों देशों के अकादमिक संस्थानों के बीच वैज्ञानिक सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • इस समझौता ज्ञापन की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं-
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग तथा कनाडा के प्राकृतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान परिषद (NSERC) के बीच समझौता ज्ञापन के तहत भारत और कनाडा के बीच अनुसंधान और विकास का नवाचारी मॉडल लागू किया जाएगा।
  • इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत भारत-कनाडा बहुआयामी सहयोगी साझेदारी हेतु सामुदायिक परिवर्तन और स्थिरता कार्यक्रम को गति देने हेतु भारत-कनाडा बहुआयामी साझेदारी को बढ़ावा देने हेतु समर्थन प्रदान किया जाएगा।
  • अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के एप्लीकेशन के माध्यम से समाधान प्रदत्त कर सामाजिक परिवर्तन में तीव्रता लाना है।
  • प्रतिभागियों में भारत और कनाडा के वैज्ञानिक संगठन शिक्षा और अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं के शोधकर्ता शामिल होंगे।
  • पारस्परिक सहयोग के चिह्नित क्षेत्रों में सुरक्षित और टिकाऊ बुनियादी ढांचा तथा एकीकृत जल प्रबंधन शामिल है।
  • इससे संस्थागत नेटवर्किंग विकसित करने और भारत एवं कनाडा के वैज्ञानिक संगठनों, वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के बीच संबंधों की स्थापना करने में सहायता प्राप्त होगी।
  • यह समझौता ज्ञापन नवंबर, 2005 में वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी सहयोग हेतु भारत और कनाडा के बीच हुए अंतर-सरकारी समझौते के अनुरूप हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=175512