भारत और सोमालिया में समझौता

India and Somalia sign agreement on transfer of sentenced persons

प्रश्न-हाल ही में भारत और सोमालिया के बीच द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है-
(a) सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु
(b) सजायाफ्ता व्यक्तियों के हस्तांतरण हेतु
(c) दोनों देशों के मध्य पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु
(d) नवीनतम कृषि तकनीक हस्तांतरण हेतु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2017 को भारत और सेामालिया के बीच सजायाफ्ता व्यक्तियों के हस्तांतरण हेतु एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सोमालिया गणराज्य के विदेश मंत्री यूसूफ गराद उमर (Yusuf Garaad Omar) की उपस्थिति में हस्ताक्षर हुआ।
  • इस समझौते से दोनों देशों के बीच मानवीय सहयोग को और बल मिलेगा।
  • इससे सोमालिया की जेलों में सजा काट रहे भारतीयों को अपनी सजा की बाकी अवधि में परिवार के पास रहने का अवसर मिलेगा और उनका पुनर्वास भी संभव हो सकेगा।
  • सोमालियाई विदेश मंत्री 31 जुलाई, 2017 को पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे।
  • दोनों मंत्रियों के मध्य द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
  • ध्यातव्य है कि 7 जून, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दोनों देशों के बीच सजायाफ्ता लोगों के प्रत्यर्पण हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर करने और बाद में उसे अनुमोदित करने हेतु मंजूरी प्रदान की थी।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ani/india-and-somalia-sign-agreement-on-transfer-of-sentenced-persons-117080100894_1.html
http://indiatoday.intoday.in/story/india-somalia-ink-pact-on-transfer-of-sentenced-prisoners/1/1016161.html
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=164468