भारती एयरटेल मिलिकॉम करार

Bharti Airtel signs agreement to buy Millicom's operations in Rwanda

प्रश्न-हाल ही में भारतीय दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अफ्रीका की किस दूरसंचार कंपनी के साथ साझेदारी कर उसके रवांडा परिचालन की सौ प्रतिशत स्टेक (हिस्सेदारी) प्राप्त की?
(a)  मिलिकॉम
(b) रवांडाटेल
(c)  एमटीएनएल
(d) इंकोनेट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2017 को ‘भारती एयरटेल’ ने ‘मिलिकॉम इंटरनेशनल’ के साथ साझेदारी कर उसके रवांडा के परिचालन में 100 फीसदी स्टेक प्राप्त कर लिया।
  • वर्तमान में यह ‘टिगो रवांडा’ के ब्रांड नाम के तहत परिचालन कर रही है। समझौते के तहत ‘एयरटेल रवांडा लिमिटेड’,‘टिगो रवांडा लिमिटेड की 100% हिस्सेदारी खरीदेगी।
  • करार (समझौते) के तहत टिगो के ग्राहक एयरटेल रवांडा के नेटवर्क के साथ जुड़ जाएंगे।
  • ध्यातव्य है कि भारती एयरटेल 17 देशों में मौजूद 370 मिलियन ग्राहकों को सर्विस दे रहा है।
  • इस अधिग्रहण के बाद एयरटेल रवांडा उस देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन जाएगी।
  • कंपनी ने युगांडा और कांगो में ‘वरिड’ के परिचालन का केन्या में ‘यू मोबाइल’ का और घाना में ‘मिलिकॉम’ का अधिग्रहण किया हुआ है।

संबंधित लिंक
http://bit.ly/2lmR6Oz
https://economictimes.indiatimes.com/news/company/corporate-trends/bharti-airtel-signs-agreement-to-buy-millicoms-operations-in-rwanda/articleshow/62128734.cms