कोंकण रेलवे, आईआईटी बॉम्बे के मध्य समझौता

MoU between KRCL and IIT Bombay

प्रश्न-हाल ही में कोंकण रेलवे ने अपने सुरंग तकनीक संस्थान की सहायता के लिए किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ समझौता किया?
(a)  आईआईटी, मद्रास
(b) आईआईटी, गुवाहाटी
(c)  आईआईटी, बॉम्बे
(d) आईआईटी, गांधीनगर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2017 को कोंकण रेलवे और आईआईटी बॉम्बे ने तकनीकी सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए।
  • यह तकनीकी सहयोग कोंकण रेलवे द्वारा मडगांव में स्थापित ‘जॉर्ज फर्नांडीज इंस्टीट्यूट ऑफ टनल टेक्नोलॉजी’ (GFITT) को प्राप्त होगा।
  • ध्यातव्य है कि इससे पूर्व अगस्त में कोंकण रेलवे ने स्विट्जरलैंड के विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित हेतु ईटीएच ज्यूरिच विश्वविद्यालय के साथ भी समझौता किया था।
  • वर्तमान समझौते का उद्देश्य ‘जॉर्ज फर्नांडीज इंस्टीट्यूट ऑफ टनल टेक्नोलॉजी’ को सुरंग और भूमिगत संरचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक विश्वस्तरीय संस्थान के रूप में विकसित करना है।
  • इसके साथ ही इस समझौते से आईआईटी बॉम्बे के अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रों को सुरंग और भूमिगत संरचनाओं में अनुसंधान और विकास कार्यक्रमों का व्यावहारिक अनुभव हासिल होगा।
  • कोंकण रेलवे द्वारा स्थापित सुरंग तकनीक संस्थान का नाम पूर्व रेलमंत्री जॉर्ज फर्नांडीज के नाम पर रखा गया।
  • कोंकण रेलवे के निर्माण में उनकी महती भूमिका थी।

संबंधित लिंक
http://www.konkanrailway.com/press/details/721
http://www.thehindu.com/news/national/karnataka/krcl-iit-bombay-sign-mou-to-aid-tunnel-tech-institute/article21964498.ece