फूडपांडा का अधिग्रहण

Ola acquires FoodPanda India business

प्रश्न-हाल ही में कैब संचालक किस कंपनी ने फूड डिलीवरी कारोबार में विस्तार के लिए ‘फूडपांडा’ का अधिग्रहण किया है?
(a)  मेरू कैब
(b) ईजी कैब
(c)  मेगा कैब
(d) ओला कैब
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2017 को प्रमुख कैब (Cab) संचालक ‘ओला’ ने ‘फूडपांडा इंडिया’ के अधिग्रहण की घोषणा की।
  • ध्यातव्य है कि ‘फूडपांडा’ ऑनलाइन ऑर्डर के द्वारा घर बैठे व्यंजनों (खाद्य फूड) की डिलीवरी के व्यवसाय में संलग्न है।
  • अधिग्रहण की घोषणा में ओला ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।
  • इस व्यवसाय (फूड डिलीवरी) को आगे बढ़ाने के लिए ‘ओला’ 200 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी।
  • ध्यातव्य है कि इस व्यवसाय में पहले से ही ‘उबर ईट्स’, ‘जोमेटो’, और ‘स्विगी’ जैसी कंपनियां मौजूद हैं।
  • ओला ने इससे पूर्व वर्ष 2014 में ‘ओला कैफे’ के माध्यम से फूड बिजनेस शुरू  किया था जो असफल रहा।
  • ‘ओला’ के संस्थापक साझेदार प्रणय जिवराजका ने ‘फूड पांडा इंडिया’ के अंतरिम सीईओ के रूप में पदभार संभाला है।

संबंधित लिंक
https://tech.economictimes.indiatimes.com/news/internet/ola-acquires-foodpanda-india-business-to-further-invest-200-million/62131014
http://www.business-standard.com/article/companies/ola-acquires-foodpanda-to-re-enter-food-delivery-business-take-on-ubereats-117121901053_1.html