भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती कोच बर्खास्त

India men's freestyle wrestling coach Hossein Karimi sacked
प्रश्न-हाल ही में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती कोच के पद से किसे बर्खास्त कर दिया?
(a) एलेक्जेंडर दिमित्रोव
(b) एलेक्स किपयार्ड
(c) हुसैन करीमी
(d) अखिलेश कुमार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • अक्टूबर, 2019 के प्रारंभ में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने भारतीय पुरुष फ्री स्टाइल कुश्ती कोच ईरान के हुसैन करीमी को मात्र छह महीने में ही बर्खास्त कर दिया।
  • ईरानी कोच को उनकी बर्खास्तगी का नोटिस उन्हें 2 अक्टूबर, 2019 को सौंपा गया।
  • करीमी का अनुबंध टोक्यो ओलंपिक, 2020 तक था।
  • संघ के अनुसार, करीमी वीआईपी संस्कृति का पालन कर रहे थे और उनका अपने शिष्यों और स्टाफ के साथ कोई तालमेल नहीं था।
  • राष्ट्रीय कुश्ती शिविर 1 नवंबर, 2019 से प्रारंभ होगा और WFI इससे पूर्व किसी नए कोच को नियुक्त करेगा।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/wrestling/wfi-wrestling-coach-contract-terminated-hossein-karimi-vip-culture/article29584820.ece

https://www.news18.com/news/sports/wrestling-federation-of-india-sacks-mens-freestyle-coach-saying-he-brought-vip-culture-2332907.html

https://www.india.com/sports/wrestling-federation-of-india-sacks-coach-hossein-karimi-3792753/