ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने इस्तीफा दिया

uk defence minister resign

प्रश्न-1 नवंबर, 2017 को ब्रिटेन के रक्षामंत्री ने इस्तीफा दे दिया, वे हैं-
(a) माइकल आर्थर
(b) गेविन विलियम्सन
(c) माइकल फैलॉन
(d) थॉमस गोम्स
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2017 को ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फैलॉन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
  • वह प्रधानमंत्री थेरेसा मे के मंत्रिमंडल के पहले बड़े नेता हैं, जिन्होंने गलत आचरण के आरोप के बाद इस्तीफा दिया।
  • उन्होंने स्वीकार किया कि 15 वर्ष पहले कंजर्वेटिव पार्टी के सम्मेलन में एक रेडियो प्रस्तोता के साथ गलत व्यवहार किया था।
  • इनके बाद गेविन विलियम्सन नए रक्षा मंत्री बनाए गए हैं।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/uk-politics-41841887
https://www.gov.uk/government/news/statement-from-defence-secretary-gavin-williamson
https://www.gov.uk/government/news/ministerial-appointments-2-november-2017
http://edition.cnn.com/2017/11/01/europe/michael-fallon-uk-defense-secretary-resigns/index.html