सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार, 2017

unesco Heritage Awards 2017

प्रश्न-हाल ही में यूनेस्को द्वारा सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए प्रदत्त यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार, 2017 में भारत से कौन एक स्थल शामिल नहीं है?
(a) क्राइस्ट चर्च, मुंबई
(b) रॉयल बॉम्बे ओपेरा हाउस
(c) श्री रंगनाथस्वामी मंदिर
(d) महालक्ष्मी मंदिर, मुंबई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • यूनेस्को द्वारा सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए प्रदत्त यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार, 2017 की घोषणा 1 नवंबर, 2017 को की गई।
  • इस वर्ष का ‘अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस’ हांगकांग, चीन के ‘ब्लू हॉउस क्लस्टर’ (Blue House Cluster) को प्रदान किया गया है।
  • ‘अवॉर्ड ऑफ मेरिट’ श्रेणी के अंतर्गत भारत के क्राइस्ट चर्च (मुंबई), रॉयल बॉम्बे ओपेरा हाउस (मुंबई) और श्री रंगनाथस्वामी मंदिर, श्रीरंगम (तमिलनाडु) का चयन पुरस्कार हेतु किया गया है।
  • सम्मानपूर्ण उल्लेख (Honourable Mention) श्रेणी में बोमोनजी होरमारजी वाडिया फाउंडेशन और क्लॉक टावर (मुंबई), गेटवेज ऑफ गोहाद फोर्ट (गोहाद), वेलिंगटन फाउंटेन (मुंबई) और हवेली धरमपुरा (दिल्ली) का चयन किया गया है।
  • इस वर्ष 6 देशों ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, ईरान, न्यूजीलैंड और सिंगापुर के 16 परियोजनाओं (16 Projects) को इस वर्ष के विरासत पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

संबंधित लिंक
http://bangkok.unesco.org/content/2017-heritage-awards-conservation-working-class-housing-hong-kong-receives-top-honor
https://www.facebook.com/unescobkk/posts/1722812007731210
http://bangkok.unesco.org/sites/default/files/assets/article/Asia-Pacific%20Heritage%20Awards/files/2017-winners.pdf