विष्णुदास भावे अवॉर्ड

vishudas bhave award

प्रश्न-वर्ष 2017 का विष्णुदास भावे अवॉर्ड किस कलाकार को प्रदान किया गया?
(a) नाना पाटेकर
(b) राजकुमार राव
(c) राधिका आप्टे
(d) मोहन जोशी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 नवंबर, 2017 को ‘मराठी रंगभूमि दिन’ के अवसर पर जाने-माने अभिनेता मोहन जोशी को मराठी थिएटर में योगदान के लिए ‘विष्णुदास भावे अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
  • मोहन जोशी ने मराठी थियेटर के अलावा हिंदी, मराठी, कन्नड़ और भोजपुरी भाषाओं की लगभग 172 फिल्मों में काम किया है।
  • विष्णुदास भावे अवॉर्ड मराठी थियेटर के संस्थापक विष्णुदास भावे के सम्मान में दिया जाता है।
  • इस अवॉर्ड में एक ट्रॉफी, एक प्रशस्ति पत्र और 25,000 रुपये नकद धनराशि दिया जाता है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/mohan-joshi-honoured-with-vishnudas-bhave-award/1/1083032.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/mohan-joshi-honoured-with-vishnudas-bhave-award-117110500706_1.html
https://timesofindia.indiatimes.com/city/kolhapur/mohan-joshi-to-be-honoured-with-vishnudas-bhave-award/articleshow/60997503.cms