ग्राहक सड़क कोयला वितरण एप

Grahak Sadak Koyla Vitaran App

प्रश्न-हाल ही में ‘ग्राहक सड़क कोयला वितरण एप’ पीयूष गोयल द्वारा जारी किया गया। वह किस मंत्रालय से संबंधित हैं?
(a) रेल एवं कोयला मंत्रालय
(b) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
(c) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
(d) कृषि एवं ग्रामीण उद्योग मंत्रालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2017 में रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने ‘ग्राहक सड़क कोयला वितरण’ (Grahak Sadak Koyla Vitaran) एप लांच किया।
  • इससे कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के ग्राहक सड़क पर चलने वाले साधन के माध्यम से कोयला उठाने में लाभान्वित होंगे।
  • इस ‘ग्राहक अनुकूल एप’ की सहायता से प्रेषण आपरेशनों में पारदर्शिता आएगी। प्रेषण ऑपरेशन ‘पहले आओ पहले जाओ’ (First In First Out) सिद्धांत पर आधारित होता है।
  • इस एप की मुख्य विशेषता यह है कि इसके माध्यम से तिथि एवं ट्रक के अनुसार आंकड़े प्राप्त किए जा सकते हैं कि कितनी मात्रा में कोयला वितरित किया जा चुका है।
  • यह एप डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कोल इंडिया लिमिटेड की पहल है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173288
http://www.thehindubusinessline.com/companies/cil-launches-grahak-sadak-koyla-vitaran-app/article9947000.ece
https://www.coalindia.in/DesktopModules/DocumentList/documents/Hon%E2%80%99ble_Coal_Minister_Launches_Coal_India%E2%80%99s_New_App_11072017.pdf