बॉयर्न म्यूनिख की तरफ से खेलने वाले भारतीय मूल के फुटबॉलर

Indian-origin player to play for Bayern Munich
प्रश्न-दिसंबर, 2019 में जर्मन लीग बुंडेसलीगा में बॉयर्न म्यूनिख की तरफ से खेलने वाले भारतीय मूल के पहले फुटबॉलर कौन हैं?
(a) सरप्रीत सिंह
(b) जसप्रीत सिंह
(c) रॉय कृष्णा
(d) हरमनप्रीत सिंह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में मिडफील्डर सरप्रीत सिंह जर्मन लीग बुंडेसलीग में खेलने वाले भारतीय मूल के पहले फुटबॉलर बन गए।
  • उन्होंने बॉर्यन म्यूनिख की तरफ से बेर्डर के विरुद्ध हुए मैच में पदार्पण किया।
  • 20 वर्षीय सरप्रीत ने प्री-सीज के दौरान आर्सेनल और रियल मैड्रिड के विरुद्ध अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।
  • सरप्रीत का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ और उन्होंने विगत वर्ष न्यूजीलैंड की तरफ से पदार्पण किया।
  • वह वर्तमान में बेलिंगटन फीनिक्स की तरफ से खेलते हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/football/top-stories/sarpreet-first-indian-origin-player-to-play-for-bayern-munich/articleshow/72678340.cms

https://indianexpress.com/article/sports/football/sarpreet-singh-bayern-munich-debut-first-indian-origin-player-bundesliga-6168561/