बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप, 2016

Badminton Asia Team Championships 2016

प्रश्न-बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप, 2016 के पुरुष टीम चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है?
(a) इंडोनेशिया
(b) भारत
(c) चीन
(d) जापान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15-21 फरवरी, 2016 के दौरान एशिया बैडमिंटन संघ (BAC) द्वारा आयोजित महाद्वीपीय श्रेणी की (Continental Category) टीम चैंपियनशिप बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के पुरुष एवं महिला वर्ग की प्रतियोगिता हैदराबाद, भारत में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में इंडोनेशिया ने जापान को 3-2 से पराजित कर खिताब जीत लिया।
  • जबकि तीसरा व चौथा स्थान क्रमशः दक्षिण कोरिया भारत ने प्राप्त किया।
  • प्रतियोगिता के महिला वर्ग में चीन ने जापान को 3-2 से पराजित कर खिताब जीत लिया।
  • जबकि तीसरा व चौथा स्थान क्रमशः दक्षिण कोरिया व थाइलैंड ने प्राप्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bwfbadminton.org/tournamentcalendar_event.aspx?id=28519
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/tournament.aspx?id=B1A7006D-7CB5-4080-9058-430AACDD0962
http://bwfbadminton.com/results/2538/happening-hyderabad-badminton-asia-team-championships-2016/podium
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=B1A7006D-7CB5-4080-9058-430AACDD0962