रियो ओपन, 2016

Pablo Cuevas won rio open tennis 2016

प्रश्न-रियो ओपन, 2016 के पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता है?
(a) बाब्लो क्यूवास
(b) जैक साक
(c) रोजर फेडरर
(d) फेबियो फागनिनी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 से 21 फरवरी, 2016 के मध्य रियो ओपन टेनिस प्रतियोगिता रियो डी जनेरियो, ब्राजील में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
    पुरुष एकल-
  • विजेता-पाब्लो क्यूवास (उरुग्वे)
  • उपविजेता-ग्यूडो पेला (अर्जेंटीना)
    महिला एकल-
  • विजेता-फ्रांसिस्का चियावोने (इटली)
  • उपविजेता-शेल्वी रोजर्स (अमेरिका)
    पुरुष युगल-
  • विजेता-जुआन सेबेस्टियन कबाल एवं राबर्ट फराह (दोनों कोलंबिया)
  • उपविजेता-पाब्लो करेनो बुस्टा एवं डेविड मरेरो (दोनों स्पेन)
    महिला युगल-
  • विजेता-वेनोनिका सेपेडे रोग (पराग्वे) एवं मारिया इरिगोयेन (अर्जेंटीना)
  • उपविजेता-तारा मूरे (इंग्लैंड) एवं कोन्नी पेरीन (स्विट्जरलैंड)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.atpworldtour.com/en/tournaments/rio-de-janeiro/6932/overview
http://www.atpworldtour.com/en/news/rio-2016-final-cuevas-pella
http://www.rioopen.com/Results.aspx?live=false
http://www.bbc.com/sport/tennis/35624684