अमेजन द्वारा छोटे और मध्यम व्यापार के लिए ‘तत्काल’ पहल प्रारंभ

Amazon launches ‘Tatkal’ initiative for small and medium biz

प्रश्न-प्रमुख ई-कामर्स कंपनी अमेजन द्वारा ‘अमेजन तत्काल’ नामक एक पहल की शुरूआत की गई है यह शुरूआत किस प्रकार के ऑनलाइन व्यापार हेतु की गई है?
(a) कृषि उत्पाद
(b) छोटे एवं मध्यम व्यापार (SMBs)
(c) विशाल उद्योग
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 फरवरी 2016 को प्रमुख ई-कामर्स कंपनी अमेजन द्वारा छोटे एवं मध्यम व्यापारियों हेतु अमेजन पर ऑनलाइन जाने और उत्पादों को बेचने की पहल ‘अमेजन तत्काल’ का शुभारंभ नई दिल्ली में किया गया।
  • ‘अमेजन तत्काल’ पूरे देश में उद्यमियों, शिल्पकारों, निर्माताओं और हजारों छोटे व्यापारियों को उनके उत्पादों को मौके पर ही ऑनलाइन बेचने में सहायक होगी।
  • इस सेवा की पहल द्वारा अमेजन ने पंजीकरण, सूचीबद्ध सेवाओं के साथ ही बुनियादी विक्रेता प्रशिक्षण तंत्र की शुरूआत एक ही सेवा के माध्यम से की है।
  • ‘तत्काल’ पहल के माध्यम से अमेजन देश के विभिन्न शहरों में स्थानीय व्यापार को ऑनलाइन व्यापार का माध्यम प्रदान करके स्थानीय व्यापार में शामिल होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.amazon.in/b/ref=amb_link_206909927_1?ie=UTF8&node=8520698031&pf_rd_m=A1VBAL9TL5WCBF&pf_rd_s=merchandised-search-3&pf_rd_r=11SJYRZZ0VZD7FVATFY9&pf_rd_t=101&pf_rd_p=820289787&pf_rd_i=1592137031
http://www.thehindu.com/business/Industry/amazon-launches-tatkal-initiative-for-small-and-medium-biz/article8248760.ece
http://www.businesstoday.in/current/corporate/amazon-launches-tatkal-initiative-for-small-and-medium-biz/story/229281.html
http://money.bhaskar.com/news/MON-SME-OPP-amazon-launches-tatkal-initiative-for-small-and-medium-biz-5252164-NOR.html