बैक्टीरिया का कुशलतापूर्वक पता लगाने हेतु ‘बग स्निफर’ विकसित

ARI researchers develop bug sniffer for efficient detection of pathogens

प्रश्न- हाल ही में कहां स्थित आघारकर अनुसंधान संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं ने बैक्टीरिया का कुशलतापूर्वक पता लगाने के लिए एक संवेदनशील और किफायती सेंसर ‘बग स्निफर’ विकसित किया?
(a) पुणे
(b) देहरादून
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
उत्तर – ( a)
संबंधित तथ्य

  • 19 अप्रैल 2020 को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुणे स्थित आघारकर अनुसंधान संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं ने बैक्टीरिया का कुशलतापूर्वक पता लगाने हेतु एक संवेदनशील और किफायती बायोसेंसर ‘बग स्निफर’ विकसित किया।
  • यह संस्थान विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संस्थान है।
  • यह पोर्टेबल उपकरण केवल 30 मिनट में 1 मिली लीटर नमूना से इतना कम कि केवल 10 बैक्टीरिया कोशिकाओं का भी पता लगा सकता है।
  • यह उपकरण बैक्टीरिया की उपस्थिति का पता लगाने के लिए सिंथेटिक पेप्टाइड्स, चुंबकीय नैनो पार्टिकल्स और क्वांटम डॉट्स का उपयोग करता है।
  • यह कम समय में जल खाद्य जनित रोगाणुओं की जांच का प्रभावी तरीका प्रदान करता है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1616000