आईपीएल के के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ

MS Dhoni, Rohit Sharma declared joint-best IPL captains, AB De Villiers greatest player of all time

प्रश्न- 18 अप्रैल 2020 को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारणकर्ता चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने इस T20 लीग की तेरहवीं वर्षगांठ के अवसर पर इस लीग की विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया। इस लीग का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज किसे चुना गया है?
(a) जसप्रीत बुमराह
(b) दीपक चाहर
(c) लसिथ मलिंगा
(d) कागिसो रबाडा
उत्तर- (c)
संबंधित तथ्य

  • 18 अप्रैल 2020 को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारणकर्ता चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने इस T20 की तेरहवीं वर्षगांठ के अवसर पर इस लीग की विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया, जिनका चयन पूर्व क्रिकेटरों की ज्यूरी ने किया।
  • चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को संयुक्त रूप से इस लीग का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया।
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल का सर्वकालिक महान भारतीय बल्लेबाज चुना गया है।
  • विराट कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन (177 मैचों में 5412 रन) बनाए हैं।
  • आरसीबी के ही एबी डिविलियर्स को लीग का सर्वकालिक महान विदेशी बल्लेबाज चुना गया।
  • लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस) लीग के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुने गए।
  • मलिंगा ने आईपीएल के 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स को लीग का सर्वकालिक महान ऑलराउंडर चुना गया।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/ms-dhoni-rohit-sharma-declared-joint-greatest-ipl-captains-ab-de-villiers-best-batsman-1668474-2020-04-18
https://www.iplt20.com/teams/mumbai-indians/squad/211/lasith-malinga
https://sportscafe.in/cricket/articles/2020/apr/19/ms-dhoni-and-rohit-sharma-named-joint-goat-ipl-captains-by-50-member-panel