टीके और दवा के लिए टास्क फोर्स का गठन

A high level task force, co-chaired by Member, NITI AAYOG and Principal Scientific Adviser, formed to enable COVID-19 related research and vaccine development

प्रश्न- 19 अप्रैल 2020 को केंद्र सरकार ने कोविड-19 के टीके एवं दवा की खोज और इस दिशा में हो रहे प्रयासों को गति देने के लिए एक उच्च स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया। इस टास्क फोर्स को नेतृत्व प्रदान करेंगे-
(a) गृह सचिव
(b) स्वास्थ्य सचिव
(c) कैबिनेट सचिव
(d) नीति आयोग के सदस्य एवं प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार
उत्तर- (d)
संबंधित तथ्य

  • 19 अप्रैल 2020 को केंद्र सरकार ने कोविड-19 के टीके एवं दवा की खोज और इस दिशा में हो रहे प्रयासों को गति देने के लिए एक उच्च स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया।
  • नीति आयोग के सदस्य एवं प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार इस टास्क फोर्स को नेतृत्व प्रदान करेंगे।
  • यह कार्य दल देश में टीके एवं दवा से जुड़े मामलों को देखेगी और विश्वभर में इस दिशा में हो रही प्रगति पर भी नजर रखेगी।
  • इसके अलावा यह कार्य दल टीके एवं वैक्सीन के साथ ही कोविड-19 रोगियों पर इसके दूरगामी प्रभावों आदि को लेकर अध्ययन करेगी।
  • जैव प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार को टीके के निर्माण के लिए समन्वय केंद्र के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1616154