बेंचर कैपिटल फंड योजना के लाभार्थी द्वारा अपना उत्पाद लांच

Shripad Yesso Naik launched “Elixir for Life”

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीपद येसो नाइक द्वारा कौन-सी आयुर्वेदिक स्वामित्व औषधि का शुभारंभ किया गया?
(a) रियल फॉर लाइफ
(b) एलिक्सीर फॉर लाइफ
(c) अमृत धारा
(d) कासामृत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2016 को केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक द्वारा एक आयुर्वेदिक स्वामित्व औषधि ‘एलिक्सीर फॉर लाइफ’ (जीवन के लिए अमृत) का शुभारंभ किया गया।
  • इस उत्पाद को अनुसूचित जाति (SC) उद्यमियों हेतु वर्ष 2014-15 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रारंभ बेंचर कैपिटल फंड योजना के एक लाभार्थी ने निर्मित किया है।
  • लाभार्थी मेसर्स मल्लुर फ्लोरा एवं हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड, नंबर-11, आरबीआई कालोनी, बंगलुरू का वित्त पोषण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार (IFCI) एवं कर्नाटक सरकार के कल्याण विभाग (KFSC) द्वारा किया गया है।
  • अब तक कैपिटल फंड योजना के तहत अनुसूचित जाति के 50 उद्यमी लाभ प्राप्त कर चुके हैं।
  • वेंचर कैपिटल फंड योजना के उद्देश्य निम्न हैं-
    (i) यह भारत में अनुसूचित जाति की जनसंख्या के मध्य उद्यमशीलता को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर क्रियान्वित की गयी एक सामाजिक क्षेत्र की पहल है।
    (ii) अनुसूचित जाति जो नवाचार और विकास प्रौद्योगियों की ओर उन्मुख है, के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देना।
    (iii) अनुसूचित जाति के उद्यमियों को रियायती दर पर वित्त उपलब्ध कराना।
    (iv) इस जाति के उद्यमियों के लिए वित्तीय समावेशन बढ़ाना तथा उन्हें अनुसूचित जाति समुदायों के और विकास के लिए प्रोत्साहित करना।
    (v) अनुसूचित जाति के उद्यमियों का आर्थिक विकास करना।
    (vi) इस जाति की जनसंख्या हेतु भारत में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन को बढ़ाना।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 20.13 करोड़ है, जो देश की कुल जनसंख्या का 16.62 प्रतिशत है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55596
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151586
http://www.shripadnaik.in/shripad-naik-elixir-for-life/