बुलेट-प्रूफ जैकेट हेतु प्रौद्योगिकी हस्तांतरण

DRDO Transfers Technology for Bullet Proof Jacket

प्रश्न-हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने किसके साथ बुलेट प्रूफ जैकेट के निर्माण हेतु प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण किया?
(a) एसकेएस लिमिटेड, कानपुर
(b) एमकेयू लिमिटेड, कानपुर
(c) टीयूआई लिमिटेड, मद्रास
(d) केएमटी लिमिटेड, बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अक्टूबर, 2017 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मैसर्स एमकेयू लिमिटेड, कानपुर के साथ बुलेट प्रूफ जैकेट के निर्माण हेतु प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण किया।
  • इस दौरान डीआरडीओ और मैसर्स एमकेयू लिमिटेड के बीच दस्तावेज और संबंधित लाइसेंस समझौते का भी आदान-प्रदान किया गया।
  • यह प्रौद्योगिकी डीआरडीओ की कानपुर स्थित प्रयोगशाला रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित की गई है।
  • उल्लेखनीय है कि यह बुलेट प्रूफ जैकेट भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों के प्रयोग हेतु निर्मित की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171391
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/drdo-hands-over-tech-to-defence-firm-to-manufacture-bullet-proof-jackets/articleshow/60944235.cms