बिहार एवं पूर्वोत्तर की टीमें खेलेंगी घरेलू सत्र में

प्रश्न-हाल ही में BCCI ने पूर्वोत्तर राज्यों की टीमों और बिहार क्रिकेट टीम को घरेलू सत्र में खेलने हेतु स्वीकृति प्रदान की। अपनी आमसभा में किस राज्य की टीम को घरेलू सत्र में खेलने की स्वीकृति नहीं प्रदान की है?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी विशेष आमसभा (SJM) में बिहार एवं पूर्वोत्तर राज्यों की टीमों के घरेलू क्रिकेट खेलने पर मोहर लगा दी। (22 जून, 2018)
  • उत्तराखंड की टीम को भी रणजी ट्रॉफी खेलने के सीओए से मंजूरी मिल गई है परंतु आम सभा ने उसे अभी हरी झंडी नहीं दी है।
  • भारतीय क्रिकेटरों के केंद्रीय अनुबंध को भी आम सभा ने अपनी विशेष बैठक में स्वीकृति प्रदान कर दी है।
  • बैठक में 28 राज्य संघों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
  • संशोधित केंद्रीय अनुबंधों के तहत A प्लस श्रेणी के क्रिकेटरों को 7 करोड़ रुपये; A, B, C श्रेणी में क्रमशः 5, 3 और 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
  • इसके साथ ही आमसभा ने घरेलू क्रिकेटरों और महिला क्रिकेटरों के वेतन में भी बढ़ोत्तरी को स्वीकृति दे दी है।
  • नए घटनाक्रम में प्रशासकों की समिति ने 22 जून 2018 को हुई BCCI की विशेष आम बैठक को अमान्य करार दिया है। (28 जून, 2018)
  • प्रशासकों की समिति ने बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया की बैठक में लागू हुए प्रस्तावों को लागू नहीं किया जाए।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/sport/cricket/uttarakhand-may-have-to-wait-for-entry-into-first-class-cricket/article24233941.ece
https://indianexpress.com/article/sports/cricket/after-18-year-wait-uttarakhand-set-for-ranji-trophy-debut-5222860/