ICC फ्यूचर टूर प्रोग्राम, 2018-2023

प्रश्न-ICC फ्यूचर टूर प्रोग्राम, 2018-2023 के निम्न कथनों पर विचार करें?
(a) 15 जुलाई, 2019 से 30 अप्रैल, 2021 तक प्रथम उद्घाटित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
(b) इसके प्रथम सत्र में 12 टीमें भाग लेंगी।
(c) वनडे लीग 1 मई, 2020 से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2022 तक चलेगी।
(d) वनडे लीग 2023 के क्रिकेट विश्व कप के क्वालीफायर का भाग होगी।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा वर्ष 2018-2023 तक के 5 वर्षों के लिए पुरुषों का फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) जारी किया गया। (20 जून, 2018)
  • ICC के अनुसार 15 जुलाई, 2019 से 30 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली प्रथम उद्घाटित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र में शीर्ष 9 टीमें भाग लेंगी।
  • इसमें से प्रत्येक टीम दो वर्ष के चक्र में पारस्परिक रूप से चुने गए विरोधियों के विरुद्ध घरेलू और विदेश में छः शृंखला खेलेंगे।
  • जिसके बाद शीर्ष की दो टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जून, 2021 में प्रतिभाग करेंगी।
  • यह टेस्ट शृंखला 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद प्रारंभ होगी।
  • वेस्टइंडीज दौरे पर भारत मेजबान टीम से तीन एकदिवसीय और इतने ही टी-20 मैच भी खेलेगा।
  • इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का अगला मुकाबला अक्टूबर, 2019 में दक्षिण अफ्रीका से होगा।
  • फिर भारत बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ खेलेगा।
  • भारत इस टेस्ट विश्व चैंपियनशिप में कुल 18 टेस्ट खेलेगा जिसमें से 12 टेस्ट वह ऑस्ट्रेलिया (4 टेस्ट), दक्षिण अफ्रीका (3 टेस्ट) तथा इंग्लैंड (5 टेस्ट) के विरुद्ध खेलेगा।
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साथ ही वनडे लीग में विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की विजेता नीदरलैंड्स के अतिरिक्त टेस्ट खेलने वाली सभी 12 टीमें हिस्सा लेंगी।
  • एकदिवसीय (वनडे) लीग 1 मई, 2020 से प्रारंभ होकर 31 मार्च, 2022 तक चलेगी।
  • भारत एकदिवसीय लीग में अपनी शुरुआत जून, 2020 में श्रीलंका दौरे से करेगा।
  • यह लीग 2023 के क्रिकेट विश्व कप के क्वालीफायर का भाग होगी।
  • इस एकदिवसीय लीग की शीर्ष सात टीमें और मेजबान भारत 2023 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.icc-cricket.com/news/742353