बी.वी.आर. सुब्रमण्यम

प्रश्न-हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी बी.वी.आर. सुब्रमण्यम ने किस राज्य के प्रमुख सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 जून, 2018 को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी बी.वी.आर. सुब्रमण्यम ने जम्मू-कश्मीर राज्य के प्रमुख सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • वह वर्ष 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
  • इससे पूर्व वह छत्तीसगढ़ सरकार में अतिरिक्त प्रमुख सचिव (गृह) के रूप में कार्यरत थे।
  • इस पद इन्होंने बी.बी. व्यास का स्थान लिया, जिन्हें राज्यपाल एन.एन. वोहरा का सलाहकार बनाया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.dnaindia.com/india/report-bvr-subrahmanyam-assumes-office-as-chief-secretary-of-jammu-and-kashmir-b-b-vyas-as-adviser-2628338
https://www.aninews.in/news/national/general-news/bvr-subrahmanyam-takes-over-as-chief-secretary-of-j-k201806231640150003/