बालिका पंचायत शुरू करने वाला देश का पहला राज्य

प्रश्न-हाल ही में कौन-सा राज्य ‘बालिका पंचायत’ शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना?
(a) छत्तीसगढ़
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) केरल
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • जून‚ 2022 में गुजरात ‘बालिका पंचायत’ शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना।
  • यह एक अनूठी पहल है कि जिसमें लड़कियां पंचायत चुनाव में भाग ले रही हैं।
  • वे ना केवल इसमें मतदान करती हैं‚ बल्कि इसमें हिस्सा भी लेती हैं।
  • इस तरह वे अपनी आकांक्षाओं और आवश्यकताओं को स्पष्ट रूप से उजागर करती हैं।
  • लड़कियों के इस प्रकार सशक्तिकरण से भविष्य में ना केवल निचले स्तर पर बल्कि राज्य के स्तर पर भी उनके नेतृत्व में विकास होगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://newsonair.gov.in/News?title=Gujarat-becomes-first-State-in-the-country-to-launch-Balika-Panchayat&id=442855