ड्रोन नियम‚ 2021 के तहत पहला टाइप सर्टिफिकेट प्रदत्त

drone rules ,2021

प्रश्न-14 जून‚ 2022 को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहां स्थित आईओ-टेक-वर्ल्ड एविगेशन प्रा. लि. को ड्रोन नियम‚ 2021 के तहत पहला टाइप सर्टिफिकेट प्रदान किया?
(a) बंगलुरू
(b) गुरूग्राम
(c) पुणे
(d) हैदराबाद
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जून‚ 2022 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने गुरूग्राम (हरियाणा स्थित आईओ-टेक-वर्ल्ड एविगेशन प्रा.लि. को ड्रोन-टेक-वर्ल्ड एविगेशन प्रा. लि. को ड्रोन नियम‚ 2021 के तहत पहला टाइप सर्टिफिकेट प्रदान किया।
  • इस कंपनी की स्थापना अप्रैल‚ 2017 में हुई थी।
  • यह भारत में किसान ड्रोन के अग्रणी निर्माताओं में से एक है।
  • उल्लेखनीय है कि ड्रोन नियम‚ 2021 को 25 अगस्त‚ 2021 को अधिसूचित किया गया था।
  • ड्रोन के लिए टाइप सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए ‘मानव रहित विमान प्रणालियों के लिए प्रमाणन योजना’ को 26 जनवरी‚ 2022 को अधिसूचित किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://newsonair.com/2022/06/14/drone-rules-2021-union-aviation-minister-awards-the-first-type-of-certificate-to-gurugram-based-iotechworld/