बायोफ्यूचर प्लेटफार्म

Biofuture

प्रश्न-नवंबर, 2017 में कितने देशों द्वारा पोषणीय जैव ईंधन हेतु -बायोफ्यूचर प्लेटफार्म’ लांच किया गया?
(a) 19
(b) 18
(c) 17
(d) 16
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 नवंबर, 2017 को भारत समेत 19 देशों ने पोषणीय जैव ईंधन (SUSTAINABLE BIOFUELS) के लिए ‘बायोफ्यूचर प्लेटफार्म (BIOFUTURE PLATFORM) का शुभारंभ किया।
  • इस प्लेटफार्म का लक्ष्य ‘निम्न-कार्बन जैव-अर्थव्यवस्था’ (Low-Carbon Bioeconomy) को प्रोत्साहन देना है।
  • इसमें शामिल देश हैं-अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, चीन, डेनमार्क, मिस्र, फिनलैंड, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, मोजाम्बिक, नीदरलैंड, पराग्वे, फिलीपींस, स्वीडन, यू.के. और उरुग्वे।
  • ये देश वैश्विक अर्थव्यवस्था के 37% और वैश्विक जनसंख्या के आधे का प्रतिनिधित्व करते हैं।
  • बायोफ्यूचर के सदस्यों द्वारा एक घोषणा-पत्र ‘निम्न कार्बन जैव अर्थव्यवस्था का प्रवर्धन’ (SCALING UP THE LOW CARBON BIOECONOMY) जारी किया गया।
  • यह घोषणा-पत्र बॉन (BONN), जर्मनी में आयोजित ‘संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन-कोप 23’ (CoP23) में स्वीकार किया गया था।

संबंधित लिंक
http://biofutureplatform.org/major-countries-agree-scale-low-carbon-bioeconomy-develop-sustainable-biofuels-targets/
https://cop23.unfccc.int/sites/default/files/resource/NEWS%20RELEASE%20-%20Major%20Countries%20Agree%20to%20Set%20Biofuels%20Targets%20and%20scale%20up%20Bioeconomy.pdf