मिगुएल डी सर्वेंट्स पुरस्कार 2017

Miguel de Cervantes Prize

प्रश्न-हाल ही में मिगुएल डी सर्वेंट्स पुरस्कार 2017 के लिए किसे चुना गया?
(a) एडुआर्डो मेंडोजा
(b) सर्जियो रैमिरेज
(c) एलेना पोनितोवस्का
(d) फ्रांसिस्को एम्ब्राल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 नवंबर 2017 को निकारगुआ के पूर्व राजनेता, पत्रकार और लेखक सर्जियो रैमिरेज को ‘मिगुएल डी सर्वेंट्स पुरस्कार 2017’ के लिए चुना गया।
  • मिगुएल डी सर्वेंट्स पुरस्कार स्पेनिश भाषी दुनिया का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है।
  • यह पुरस्कार प्रतिवर्ष 23 अप्रैल को उपन्यास ‘डॉन क्विकसोट’ के लेखक मिगुएल डी सर्वेंट्स की पुण्यतिथि के अवसर पर स्पेन के संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • इस पुरस्कार में एक मेडल और 1,25,000 यूरो धनराशि दी जाती है।

संबंधित लिंक
http://www.mecd.gob.es/prensa-mecd/en/actualidad/2017/11/20171116-pcervantes.html
https://www.washingtonpost.com/entertainment/books/nicaraguas-sergio-ramirez-wins-spains-cervantes-prize/2017/11/16/f78e0b1c-cadf-11e7-b506-8a10ed11ecf5_story.html?utm_term=.02e1e16babab