बसामन मामा गौवंश वन्य विहार

प्रश्न-बसामन मामा गौवंश वन्य विहार कहां स्थित है?
(a) सतना में
(b) रींवा में
(c) शहडोल में
(d) चित्रकूट में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 जुलाई, 2018 को मध्य प्रदेश के उद्योगमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा जिले में (बसामन मामा की पुण्य भूमि) में स्थापित बसामन मामा गौवंश वन्य विहार का लोकापर्ण किया।
  • यह वन्य विहार चारों ओर वन-भूमि से घिरा हुआ है और सुरम्य पूर्वा प्राप्त के समीप 30 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया गया है।
  • इसकी स्थापना की पहल दो वर्ष पूर्व उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने की थी।
  • इन वन्य विहार में जिले भर के बेसहारा गौवंश को आश्रय प्रदान किया जाएगा।
  • इसमें उन्मुक्त चारागाह (500 एकड़ वन भूमि में) भी बनाया गया है।
  • इसमें पशु चिकित्सकों की भी तैनाती की जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2009 में रीवा में लक्ष्मणबाग गोशाला की शुरुआत की गई थी जिसमें वर्तमान में लगभग 900 गौवंश का पालन हो रहा है।
  • वर्तमान में राज्य गौ-पालन एवं पशुधन संवर्द्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी हैं।

संबंधित लिंक…
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180717N37&LocID=1
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180716N23&LocID=1