बराक मिसाइल का सफल परीक्षण

INS Vikramaditya fires surface-to-air missile

प्रश्न-हाल ही में भारतीय नौसेना ने सतह से हवा में कम दूरी की मारक क्षमता वाली बराक मिसाइल का किस पोत से सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
(a) आईएनएस कोलकाता
(b) आईएनएस विक्रमादित्य
(c) आईएनएस अरिहंत
(d) आईएनएस गोदावरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 से 23 मार्च, 2017 के मध्य भारतीय नौसेना ने सतह से हवा में मार करने में सक्षम कम दूरी की मारक क्षमता वाली बराक मिसाइल का विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य से सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • अरब सागर में हुए इस परीक्षण में मिसाइल ने काफी कम ऊंचाई पर लेकिन बहुत तेज गति से उड़ रहे लक्ष्य को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
  • उल्लेखनीय है कि आईएनएस विक्रमादित्य नवंबर, 2013 में नौसेना में शामिल किया गया था।
  • बराक मिसाइल का विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) तथा इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (I.A.I.) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

संबंधित लिंक
http://airworldservice.org/hindi/archives/39837
http://www.ptinews.com/news/8538712_Navy-successfully-test-fires-surface-to-air-missile
http://www.thehindu.com/news/national/ins-vikramaditya-fires-surface-to-air-missile/article17657681.ece
http://www.rtinews.net/state-news/andhra-pradesh/navy-successfully-test-fires-surface-to-air-missile-from-ins/39942.html