वनिता गुप्ता

Vanita Gupta appointed president of Leadership Conference

प्रश्न-हाल ही में भारतीय मूल की अमेरिकी मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं वकील वनिता गुप्ता को किस संगठन का नया अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया?
(a) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(b) ‘द लीडरशिप कांफ्रेंस ऑन सिविल एंड ह्यूमन राइट्स’
(c) द वुमन राइ्स ऑर्गेनाइजेशन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 मार्च, 2017 को भारतीय मूल की अमेरिकी मानवाधिकार कार्यकर्ता वनिता गुप्ता को ‘द लीडरशिप कांफ्रेंस ऑन सिविल एंड (Advocate) ह्यूमन राइट्स’ (The Leadership Conference on Civil and Human Rights) का नया अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया।
  • वह मानवाधिकारों के लिए लड़ने वाले इस संगठन की पहली महिला अध्यक्ष होंगी।
  • इसके साथ ही वह इसके सहायक संगठन ‘द लीडरशिप कांफ्रेंस एजुकेशन फंड’ का भी नेतृत्व करेंगी।
  • वह 1 जून, 2017 को पदभार ग्रहण करेंगी।
  • इस पद पर वह वेड हेंडरसन का स्थान लेंगी।
  • उल्लेखनीय है कि वनिता गुप्ता ओबामा प्रशासन के न्याय विभाग में मानवाधिकार डिवीजन की अध्यक्षता कर चुकी हैं।

संबंधित लिंक
http://www.civilrights.org/press/2017/vanita-gupta-to-be-new-president-and-ceo.html?referrer=https://www.google.co.in/
https://www.washingtonpost.com/world/national-security/obama-civil-rights-head-to-run-leadership-conference-on-civil-and-human-rights/2017/03/23/d6928ca2-0f56-11e7-9b0d-d27c98455440_story.html?utm_term=.0e78f3452e1e
http://indiatoday.intoday.in/story/vanita-gupta-appointed-president-of-leadership-conference/1/914384.html