माधबी पुरी बुच

Madhabi Puri Buch appointed as Sebi Whole-Time Member

प्रश्न-हाल ही में माधबी पुरी बुच को किस संस्था का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI)
(c) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2017 को केंद्र सरकार ने माधवी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।
  • यह पहला अवसर है जबकि किसी महिला को एवं किसी प्राइवेट क्षेत्र के व्यक्ति को इस पद हेतु चुना गया है।
  • वह अगोरा एडवाइजरी प्राइवेट लि. की संस्थापक निदेशक और वर्तमान में शंघाई (चीन) स्थित न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) में कार्यरत हैं।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड देश में प्रतिभूति और वित्त का नियामक बोर्ड है।
  • इसकी स्थापना भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992 के प्रावधानों के तहत 12 अप्रैल, 1992 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय मुंबई में है।

संबंधित लिंक
http://bureaucracykhabar.com/?p=2065
http://www.thehindubusinessline.com/markets/madhabi-puri-buch-appointed-as-sebi-wholetime-member/article9594552.ece
http://www.livemint.com/Money/Re0jUeXoZmXPxSbWhnUExI/Madhabi-Puri-Buch-appointed-as-Sebi-whole-time-member.html