राष्ट्रमंडल देशों के लेखा परीक्षक जनरल एवं ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्रों का 23वां सम्मेलन

The 23rd Conference of Auditors General of Commonwealth Countries and British Overseas Territories

प्रश्न-राष्ट्रमंडल देशों के लेखा परीक्षक जनरल एवं ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्रों के 23 वें सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) माल्टा
(c) साइप्रस
(d) बरमुडा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 से 23 मार्च 2017 को तीन दिवसीय राष्ट्रमंडल देशों के लेखा परीक्षक जनरल एवं ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्रों के 23वें सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • भारत ने पहली बार इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की मेजबानी की। सम्मेलन की मेजबानी-भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा की गयी।
  • इस वर्ष इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)- ‘सार्वजनिक लेखा परीक्षा में क्षमता विकास हेतु सहभागिता को बढ़ावा देना’ (Fostering Partnership for Capacity Development in Public Audit) था।
  • सम्मेलन में मुख्य विषय के अतिरिक्त दो उप-विषय थे-
    (i) लोक लेखा परीक्षा में प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना
    (ii) पर्यावरण लेखा परीक्षा एक राष्ट्रमंडल परिप्रेक्ष्य
  • सम्मेलन में इन दो उप-विषय पर चर्चाओं का नेतृत्व तंजानिया एवं कनाडा के लेखा परीक्षक द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन में राष्ट्रमंडल के 52 सदस्य देशों के एवं 9 ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
  • इस सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक 3 वर्षों में होता है। इससे पूर्व इस सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2014 में माल्टा में किया गया था।
  • इस वर्ष इस सम्मेलन में 37 देशों के लगभग 80 प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें 24 सुप्रीम ऑडिट संस्थानों (SAI) के प्रमुख हैं।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/arunjaitley/status/844462360995790848
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159584
http://www.aninews.in/keysearchMTA/keyword-search/23rd-conference-of-auditors-general-of-commonwealth-nations-and-9-british-overseas-territories.html