फ्रांस के राष्ट्रपति की भारत यात्रा

State Visit of President Francois Hollande of the French Republic to India

प्रश्न-24-26 जनवरी, 2016 के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोइस ओलांद भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। उनकी इस यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस व्यापार शिखर बैठक का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) अहमदाबाद
(c) चंडीगढ़
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर वर्ष 2016 के 67 वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोइस ओलांद (Francois Hallande) 24-26 जनवरी, 2016 के दौरान भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • इससे पूर्व उन्होंने 14-15 फरवरी, 2013 को भारत का राजकीय दौरा किया था।
  • भारत और फ्रांस के बीच संबंध बहु आयामी घनिष्ठ एवं विशेष हैं।
  • फ्रांस ऐसा पहला देश था जिसके साथ भारत ने असैन्य परमाणु सहयोग पर करार किया था।
  • उल्लेखनीय है कि ओलांद 5 वें फ्रांसीसी राष्ट्रपति हैं जो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके साथ ही फ्रांस ऐसा देश बन गया है जिसे यह सम्मान अब तक सबसे अधिक बार दिया गया है।
  • इसके साथ ही फ्रांस पहला ऐसा देश था जिसका सैन्य दस्ता राष्ट्रीय परेड पर भारतीय सैन्य टुकड़ियों के साथ कदम से कदम मिलाकर राजपथ की शान बढ़ाया।
  • 24 जनवरी, 2016 को फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने अपनी यात्रा की शुरूवात चंडीगढ़ शहर से की।
  • वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंडीगढ़ के प्रसिद्ध रॉक गार्डन तथा राजकीय संग्रहालय और आर्ट गैलरी का दौरा किया।
  • इसके पश्चात दोनों नेताओं ने चंडीगढ़ के होटल ताज में आयोजित ‘भारत-फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया।
  • 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित विशेष भोज कार्यक्रम में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने राष्ट्रपति ओलांद के साथ फिल्मों तथा कांस फिल्म समारोह में अपने अनुभव पर विचार-विमर्श किया।
  • उल्लेखनीय है कि भारत-फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के बीच निम्न 16 सहमति पत्रों और समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये-
    (i) नागपुर में स्मार्ट शहर के विकास के लिए संपोषणीय शहर विकास के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर एएफडी तथा महाराष्ट्र सरकार के बीच एमओयू।
    (ii) चंडीगढ़ में स्मार्ट शहर के विकास के लिए संपोषणीय शहर विकास के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर एएफडी तथा संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ़ सरकार के बीच एमओयू।
    (iii) पुडुचेरी में स्मार्ट शहर के विकास के लिए संपोषणीय शहर विकास के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर एएफडी तथा संघ राज्य क्षेत्र पुडुचेरी सरकार के बीच एमओयू।
    (iv) भारत में पवन आधारित विद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए संयुक्त रूप से अवसरों की तलाश करने के लिए एसआईटीएसी आरई इंडिया और ईडीएफ संयुक्त उद्यम के बीच पवन विद्युत विकास करार।
    (v) शहरी क्षेत्र विकास में ईपीआई लि. और डसॉल्ट सिस्टम के बीच एमओयू।
    (vi) शहरी क्षेत्र विकास में ईपीआई लि.और एजिस के बीच एमओयू।
    (vii) शहरी क्षेत्र विकास में ईपीआई लि. और शिनेडर इलेक्ट्रिक के बीच एमओयू।
    (viii) शहरी क्षेत्र विकास में ईपीआई लि. और थालेस के बीच एमओयू।
    (ix) शहरी क्षेत्र विकास में ईपीआई लि. और ई डी एफ के बीच एमओयू।
    (x) शहरी क्षेत्र विकास में ईपीआई लि. और अलस्टॉम के बीच एमओयू।
    (xi) शहरी क्षेत्र विकास में ईपीआई लि. और एसएसीएएन के बीच एमओयू।
    (xii) शहरी क्षेत्र विकास में ईपीआई लि. और लुमिप्लान आईटीएस इंडिया प्राइवेट लि. के बीच एमओयू।
    (xiii) शहरी क्षेत्र विकास में ईपीआई लि. और पोमा के बीच एमओयू।
    (xiv) भारत के ग्रामीण क्षेत्रों (वाराणसी, उत्तर प्रदेश) में सोलर फोटोवाल्टिक परियोजनाओं के लिए सीईए (फ्रांसीसी वैकल्पित ऊर्जा और परमाणु ऊर्जा आयोग) तथा ग्रीन वेंचर के बीच करार।
    (xv)भारतीय हवाई अड्डों के लिए भंडारण के प्रयोजन के साथ सोलर फोटोवाल्टिक (पीवी) सिस्टम में अवसरों की तलाश करने के लिए सीईए (फ्रांसीसी वैकल्पिक ऊर्जा और परमाणु ऊर्जा आयोग) तथा क्राम्पटन ग्रीव्स के बीच करार।
    (xvi) मेक इन इंडिया पहल के अंदर हेलिकाप्टरों के लिए नई निजी सामरिक साझेदारी के सृजन के लिए महिंद्रा-एयरबस सहयोग।
  • 25 जनवरी, 2016 को दोनों नेताओं ने गुडगांव स्थित ‘राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (National Institute of solar Energy: NISE) में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance : ISA) के अंतरिम सचिवालय का उद्घाटन किया।
  • इसके साथ ही दोनों नेताओं ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन मुख्यालय की आधारशिला भी रखी।
  • गौरातलब है कि 30 नवंबर, 2015 को दोनों नेताओं ने पेरिस में आयोजित शिखर सम्मेलन (कॉप-21) के दौरान ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ (ISA) की घोषणा की थी।
  • यह 122 देशों का गठबंधन होगा जहां पर 300 दिनों से अधिक सूर्य का प्रकाश उपलब्ध होता है।
  • 25 जनवरी, 2016 को भारतीय प्रधानमंत्री और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के बीच नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई।
  • दोनों नेताओं के बीच सामरिक, आर्थिक, वैज्ञानिक तथा अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं एवं बढ़ती आतंकी गतिविधियों पर व्यापक विचार-विमर्श के पश्चात 10 बिदुओं वाला एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया।
  • वार्ता के पश्चात दोनों नेताओं की मौजूदगी में अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग के 14 करारों/एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये-
    1.36 राफेल एयरक्राफ्ट की खरीद पर भारत और फ्रांस के बीच एमओयू।
  • राफेल एयर क्राफ्ट फ्रांस की दसाल्ट कंपनी द्वारा बनाया गया 2 स्नेक्मा एम88 इंजन वाला लड़ाकू विमान है।
  • उल्लेखनीय है कि फ्रांस के साथ राफेल विमानों का सौदा पहली बार 2012 में यूपीए कार्यकाल में हुआ था।
  • बाद में नई सरकार ने 126 विमानों की उस डील को नीलामी में हुए घपले के मद्देनजर रद्द कर दिया।
  • राफेल 1 मिनट में 60 हजार फुट की ऊंचाई तक जा सकता है। यह लगभग 2000 किमी/घंटे की रफ्तार से उड़ने में सक्षम है।
  • फ्रांस 36 विमानों के सौदे के बाद उनके रखरखाव की तकनीकी भी भारत को देगा।
  • इसके साथ ही इस समझौते से ‘मेक इन इंडिया प्रोग्राम’ को बढ़ावा मिलेगा।
    2.भारतीय ओसियनसैट-3 उपग्रह पर एग्रोस-4 पेलोड ऑनबोर्ड को होस्ट करने के लिए इसरो और सी एन ई एस के बीच कार्यान्वयन करार।
    3.भावी संयुक्त थर्मल इंफ्रारेड पृथ्वी प्रेक्षण मिशन पर इसरो और सीएनईएस के बीच कार्यान्वयन करार।
    4.इसरो के अगले मंगल मिशन में सीएनईएस, फ्रांस की भागीदारी पर मंशा पत्र
    5.मधेपुरा, बिहार में 800 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के उत्पादन के लिए अलस्टॉम और भारतीय रेल के बीच संयुक्त उद्यम पर शेयरहोल्डिंग करार।
    6.लुधियाना तथा अंबाला रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार के लिए संयुक्त संभाव्यता अध्ययन के लिए भारतीय रेल तथा एस एन सी एफ, फ्रांसीसी रेल के बीच करार।
    7.खाद्य सुरक्षा में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण तथा ए एन एस ई एस के बीच एम ओ यू।
    8.कार्मिक एवं लोक शिकायत मंत्रालय तथा फ्रांसीसी लोक प्रशासन सहयोग के बीच साझेदारी करार।
    9.2016 में नमस्ते फ्रांस (भारत महोत्सव) और 2017 में बोंजोर इंडिया (फ्रांस महोत्सव) के अगले चक्र के आयोजन के लिए मंशा की घोषणा।
    10.2016-2018 की अवधि के लिए सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम।
    11.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर एक भारत-फ्रांस मंत्री स्तरीय संयुक्त समिति की स्थापना के लिए व्यवस्था।
    12.आईआईटी मुंबई तथा थालेस सिस्टम एयरोपोर्ट्स के बीच उद्योग प्रायोजित पीएचडी फेलोशिप के लिए एमओयू।
    13.संयुक्त अनुसंधान, शिक्षण, कार्मिकों का आदान-प्रदान आदि के लिए आईआईएसईआर, पुणे और ईएनएसडे लायन (फ्रांस) के बीच सहयोग करार।
    14.उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सी एनआरएस, टीबी, यूबीओ, यूबीएस, ईएनएसटीए, ब्रिटांग्ने, ईएनआईबी (फ्रांसीसी विश्वविद्यालय) और आईआईटी मुंबई के बीच सहयोग करार।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail-hi.htm?26293/List+of+MoUAgreements+exchanged+at+the+IndiaFrance+Business+Summit+in+Chandigarh++January+24+2016
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail-hi.htm?26294/List+of+AgreementsMOUs+signed+during+the+State+Visit+of+President+Francois+Hollande+of+the+French+Republic+to+India+January+25+2016
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail-hi.htm?26295/IndiaFrance+Joint+Statement+on+Counter+Terrorism+on+the+occasion+of+the+State+Visit+of+President+Francois+Hollande+of+the+French+Republic+to+India+January+25+2016
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail-hi.htm?26297/IndiaFrance+Joint+Statement+on+the+occasion+of+the+State+Visit+of+President+Francois+Hollande+of+the+French+Republic+to+India+January+25+2016
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=135795
https://en.wikipedia.org/wiki/Dassault_Rafale#Engines
http://www.dassault-aviation.com/en/defense/rafale/specifications-and-performance-data/
http://www.thehindu.com/entertainment/aishwarya-rai-lunches-with-french-president/article8155124.ece