फोर्ब्स की विश्व के 100 महानतम जीवित कारोबारी सोच वाले व्यक्तियों की सूची

World's 100 Greatest Living Business Minds And Their Words Of Wisdom For The Next 100 Years

प्रश्न-हाल ही में फोर्ब्स द्वारा विश्व के 100 महानतम जीवित कारोबारी सोच वाले व्यक्तियों की सूची जारी की गई। इस सूची में कितने भारतीयों को शामिल किया गया है?
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 6
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2017 को फोर्ब्स द्वारा विश्व के 100 महानतम जीवित कारोबारी सोच वाले व्यक्तियों (World’s 100 Greatest Living Business Minds) की सूची जारी की गई।
  • इस सूची में टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा, आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मी मित्तल एवं सन माइक्रोसिस्टम्स के सह-संस्थापक विनोद खोसला को शामिल किया गया।
  • इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, वर्जिन समूह के संस्थापक रिचर्ड ब्रानसन, बर्कशायर हाथवे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वॉरेन बफेट, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स एवं न्यूज कॉर्पोरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष रुपर्ट मर्डोक का नाम भी है।
  • इसके अलावा, इस सूची में सीएनएन के संस्थापक टेड टर्नर, टॉक शो मास्टर ओपरा विंफ्रे, डेल टेक्नालॉजीज के संस्थापक माइकल डेल, पेपाल, टेस्ला एवं स्पेसएक्स के सह-संस्थापक इलोन मस्क, स्टारबक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हॉवर्ड शुल्ज तथा फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं।
  • उल्लेखनीय है फोर्ब्स मैगजीन ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस विशेष सूची को जारी किया।
  • इस सूची में विशेष रूप से ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जिन्होंने ऐतिहासिक तौर पर ऐसी वस्तुओं का निर्माण किया जिसका विश्व पर स्थायी असर दिखाई दिया।
  • ज्ञातव्य है कि फोर्ब्स मैगजीन की स्थापना वर्ष 1917 में आर्थिक पत्रकार बीसी फोर्ब्स और उनके सहयोगी वाल्टर ड्रे (Walter Drey) ने की थी।

संबंधित लिंक
https://www.forbes.com/sites/forbespr/2017/09/19/forbes-unveils-special-centennial-magazine-issue-featuring-worlds-100-greatest-living-business-minds-and-their-words-of-wisdom-for-the-next-100-years/#3163c0a94dcf
https://www.forbes.com/100-greatest-business-minds
https://www.forbes.com/100-greatest-business-minds/person/ratan-tata