दंत चिकित्सक (संशोधन) विधेयक, 2017

Cabinet approves introduction of the Dentists (Amendment) Bill, 2017

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा संसद में दंत चिकित्सक (संशोधन) विधेयक, 2017 को पेश करने की मंजूरी प्रदान की गई। यह विधेयक किस अधिनियम में विधि निर्माण द्वारा आवश्यक संशोधन पर आधारित होगा?
(a) दंत चिकित्सक अधिनियम, 1952 (के 16)
(b) दंत चिकित्सक अधिनियम, 1948 (1948 के 16)
(c) दंत चिकित्सक अधिनियम, 1956 (1956 के 16)
(d) दंत चिकित्सक अधिनियम, 1992
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 सितंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा संसद में दंतचिकित्सक (संशोधन) विधेयक, 2017 को पेश करने की मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह विधेयक दंतचिकित्सक अधिनियम, 1948 (1948 के 16) में विधि निर्माण द्वारा आवश्यक संशोधन पर आधारित होगा।
  • इस संशोधन के माध्यम से इस कानून को सरल बनाया जाएगा और उससे अनावश्यक बातें दूर की जाएंगी।
  • जिन धाराओं को संशोधित किया गया है वह दंतचिकित्सक अधिनियम, 1948 के प्रावधानों में कुछ विशेष संशोधनों से संबंधित है जो निम्न हैं-
    1. अनुच्छेद 3 के तहत धारा (एफ) के तहत भारत दंत चिकित्सक परिषद की सदस्यता के संदर्भ में
    2. अनुच्छेद 21 की धारा (बी) और अनुच्छेद 23 के धारा (बी) के तहत राज्य और संयुक्त राज्य दंतचिकित्सक परिषदों की सदस्यता के संदर्भ में।
  • मौजूदा कानून के अंतर्गत भारतीय दंत चिकित्सक परिषद में केंद्र सरकार के नामित व्यक्ति के तौर पर पार्ट बी में पंजीकृत दंतचिकित्सकों का प्रतिनिधित्व और राज्य तथा संयुक्त राज्य दंत चिकित्सा परिषदों में पार्ट बी से चार/दो सदस्यों का चयन आवश्यक है।


संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170942
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67214