पहली पेंशन अदालत

Dr Jitendra Singh to inaugurate first ‘Pension Adalat’ tomorrow

प्रश्न-हाल ही में अपने विभागों के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले कितने लोगों को ‘अनुभव’ पुरस्कार, 2017 प्रदान किया गया है?
(a) 14
(b) 15
(c) 17
(d) 25
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 सितंबर, 2017 को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री, कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन तथा अंतरिक्ष व परमाणु ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में पहली ‘पेंशन अदालत’ का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर मंत्री महोदय ने ‘अनुभव’ के तहत उल्लेखनीय योगदान देने वाले पेंशनरों को भी सम्मानित किया।
  • ‘अनुभव’ एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां सरकार के साथ सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने कार्य के ‘अनुभव’ को साझा करते हैं।
  • इसके अलावा डॉ. जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए एक मोबाइल ऐप व पोर्टल लांच किया।
  • इस ऐप पर वह अपनी पेंशन सेटलमेंट की स्थिति के विषय में जानकारी हासिल करने के अलावा अपनी शिकायतों को भी दर्ज करा सकेंगे और विभागीय आदेश भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • सेवानिवृत्त व्यक्ति पेंशन निरीक्षण के माध्यम से स्वयं अपनी पेंशन का आकलन कर सकेंगे।
  • इस अवसर पर भारत सरकार के पेंशनरों के कल्याण उपायों के तहत केंद्र सरकार के 300 कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के पूर्व काउंसिल के लिए एक कार्यशाला भी आयोजित की गई।
  • इसका आयोजन कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के पेंशन एवं पेंशनर कल्याण विभाग द्वारा किया गया।
  • इस कार्यशाला का उद्देश्य सेवानिवृत्ति के बाद के लाभों के विषय में जागरूकता पैदा करने के साथ ही सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन की पूर्व योजना के विषय में जानकारी मुहैया कराना था।
  • अपने विभागों के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले 17 लोगों को ‘अनुभव’ पुरस्कार 2017 प्रदान किया गया।
  • ध्यातव्य है कि पेंशन विभाग द्वारा पेंशन अदालतों की एक शृंखला पहली बार शुरू की गयी है।
  • जिसका उद्देश्य नियमों के तहत समस्याओं का समाधान सरलतापूर्वक एक ही स्थान पर करना है।


संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67187
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170899