‘दीनदयाल हस्तकला संकुल’ राष्ट्र को समर्पित

Prime Minister dedicates Deendayal Hastkala Sankul to the Nation

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘दीनदयाल हस्तकला संकुल’ राष्ट्र को समर्पित किया। यह संकुल कहां स्थित है?
(a) आगरा में
(b) मथुरा में
(c) वाराणसी में
(d) लखनऊ में
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 17 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
  • इसी दिन प्रधानमंत्री ने वाराणसी में हस्तशिल्प के व्यापार सुविधा केंद्र ‘दीनदयाल हस्तकला संकुल’ को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • इस संकुल की आधारशिला प्रधानमंत्री द्वारा 7 नवंबर, 2014 को रखी गयी थी तथा प्रथम चरण का उद्घाटन 22 दिसंबर, 2016 को किया गया था।
  • यह संकुल 7.93 एकड़ क्षेत्र में विस्तारित है।
  • इसकी निर्माण लागत राशि लगभग 300 करोड़ रुपये है।
  • उपरोक्त संकुल से बुनकरों, कारीगरों एवं निर्यातकों को घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय दोनों ही बाजारों में हथकरघा/हस्तशिल्प को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
  • इसके अलावा उन्होंने जल शव वाहिनी, वॉटर एम्बुलेंस एवं उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के वाराणसी में खुले मुख्यालय (Head Office) का उद्घाटन किया।
  • इसी दिन प्रधानमंत्री ने बड़ोदरा से वाराणसी के लिए महामना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20903/2090 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/printrelease.aspx?relid=171046
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67282
https://www.narendramodi.in/hi/pm-modi-dedicates-multiple-development-projects-address-public-meeting-in-varanasi-537048
http://www.business-standard.com/article/news-ians/modi-inaugurates-17-projects-lays-foundation-stone-of-six-more-in-varanasi-117092200897_1.html