भारत के नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

Rajiv Mehrishi takes charge as new CAG

प्रश्न-हाल ही में किसने भारत के नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) राजीव गौबा
(b) राजीव कुमार
(c) राजीव महर्षि
(d) अचल कुमार ज्योति
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 सितंबर, 2017 को पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने भारत के नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  • उनका कार्यकाल 7 अगस्त, 2020 तक होगा।
  • इस पद पर उन्होंने शशिकांत शर्मा का स्थान लिया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/erelcontent.aspx?relid=171075
http://www.livehindustan.com/national/story-rajiv-mehrishi-takes-charge-as-the-comptroller-and-auditor-general-of-india-1567816.html
http://www.thehindubusinessline.com/news/rajiv-mehrishi-takes-oath-as-the-new-comptroller-and-auditor-general/article9871511.ece