फोर्ब्स की पहली क्रिप्टोकरेंसी रखने वाले अमीरों की सूची, 2018

The Richest People In Cryptocurrency

प्रश्न-6 फरवरी, 2018 को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फोर्ब्स’ ने अपनी पहली क्रिप्टोकरेंसी रखने वाले अमीरों की सूची (Crypto Rich List), 2018 जारी की।इस सूची में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) क्रिस लार्सन
(b) ब्रियन आर्मस्ट्रॉग
(c) जोसेफ लुबिन
(d) मैथ्यू मेलेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 फरवरी, 2018 को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फोर्ब्स’ ने अपनी पहली क्रिप्टोकरेंसी (आभासी मुद्रा) वाले अमीरों की सूची (Crypto Rich List), 2018 जारी की।
  • इस सूची में क्रिप्टो करेंसी रखने वाले 19 अमीरों को शामिल किया गया है।
  • सूची में रिपल के सह-संस्थापक क्रिस लार्सन को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • क्रिस लार्सन की मुद्राओं का मूल्य 7.5 से 8 अरब डॉलर है।
  • इसके पश्चात 1-5 अरब डॉलर के क्रिप्टो मुद्रा मूल्य के साथ जोसेफ लुबिन दूसरे स्थान पर है।
  • चांगपेंग झाओ (Changpeng “CZ” Zhao) 1.1 से 2 अरब डॉलर के क्रिप्टो मुद्रा मूल्य के साथ तीसरे, कैमरन एंड टायलर विंक्लेवॉस 90 करोड़ से 1.1 अरब डॉलर क्रिप्टो मुद्रा मूल्य के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
  • गौरतलब है कि बिना नियमन वाली क्रिप्टो मुद्राओं के मूल्य में हाल के समय में तेजी से वृद्धि हुई है।
  • यह ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के आधार पर गोपनीय एल्गोरिदम के हिसाब से काम करती है।
  • फोर्ब्स के अनुसार, क्रिप्टो मुद्राओं-बिटक्वॉइन, एथेरियम और एक्सआरपी के औसत मूल्य में काफी वृद्धि हुई।
  • फोर्ब्स के अनुसार, लगभग 1,500 क्रिप्टो मुद्राएं इस समय चलन में हैं जिनका कुल मूल्य 550 अरब डॉलर है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/economy/forbes-releases-first-crypto-rich-list-chris-larsen-at-the-top/article22690620.ece
https://www.forbes.com/richest-in-cryptocurrency/#457cbed41d49