फेसबुक द्वारा महिलाओं हेतु डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम की पेशकश

प्रश्न-हाल ही में सोशल मीडिया मंच फेसबुक ने साइबर पीस फाउंडेशन के सहयोग से डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम शुरू करने हेतु राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ साझेदारी की। इस साझेदारी के तहत विभिन्न शहरों में स्थित विश्वविद्यालयों में कितनी महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा?
(a) 40,000
(b) 50,000
(c) 60,000
(d) 70,000
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 मई, 2018 को सोशल मीडिया मंच फेसबुक ने साइबर पीस फाउंडेशन (CPF) के सहयोग से डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम शुरू करने हेतु राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ साझेदारी की।
  • यह इंटरनेट, सोशल मीडिया और ईमेल के सही उपयोग के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
  • साझेदारी के अंतर्गत हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के प्रमुख शहरों में स्थित विश्वविद्यालयों में 60,000 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • यह प्रशिक्षण स्थानीय भाषाओं में आयोजित किए जाएंगे।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और डिजिटल क्षेत्र में महिलाओं की समान भागीदारी में वृद्धि करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.ndtv.com/india-news/facebook-to-train-60-000-women-in-india-on-safe-use-of-internet-1860172
https://m.dailyhunt.in/news/india/english/edexlive-epaper-edex/facebook+to+train+60k+women+on+safe+use+of+internet+across+universities+in+india-newsid-88994595
https://www.thehindubusinessline.com/info-tech/facebook-to-offer-digital-literacy-programme-for-women/article24034906.ece