फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान विधेयक, 2017

The Footwear Design and Development Institute Bill, 2017

प्रश्न-फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) वर्ष 1984
(b) वर्ष 1985
(c) वर्ष 1986
(d) वर्ष 1988
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2017 को लोकसभा में फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान विधेयक 2017 पारित किया गया।
  • इस विधेयक में फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान (FDDI) को राष्ट्रीय महत्व के संस्था के रूप में स्थापित करने का प्रावधान किया गया ताकि फुटवियर और चमड़ा उत्पाद डिजाइन से संबंधित सभी शाखाओं में शिक्षण, अनुसंधान और प्रशिक्षण में गुणवत्ता और उत्कृष्टता का संवर्धन एवं विकास किया जा सके।
  • ध्यातव्य है कि फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान की स्थापना वर्ष 1986 में हुई थी।

संबंधित लिंक
http://164.100.47.4/BillsTexts/LSBillTexts/PassedLoksabha/45-C_2017_LS_Eng.pdf