महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना को बंद करने की मंजूरी

Cabinet approves closure of Mahatma Gandhi Pravasi Suraksha Yojana

प्रश्न-महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना किस वर्ष शुरू की गयी थी?
(a) वर्ष 2010
(b) वर्ष 2012
(c) वर्ष 2013
(d) वर्ष 2014
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना को बंद करने की मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस योजना की शुरूआत वर्ष 2012 में विदेश मंत्रालय द्वारा ईसीआर (Emigration Check Required) पासपोर्ट रखने वाले विदेशी भारतीय कर्मकारों को सामाजिक सुरक्षा (पेंशन एवं जीवन बीमा निधि) देने के लिए की गई थी।
  • सरकार के अनुसार इस योजना के तहत लाभ लेने वालों की संख्या बहुत कम हो गयी है।
  • पिछले एक वर्ष से अधिक समय से इस योजना का चयन किसी ने नहीं किया है।
  • इस योजना को बंद करने से प्रशासनिक और संबंधित दस्तावेज के रख-रखाव के व्यय की बचत होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160555
http://www.mea.gov.in/mgpsy.htm
http://mea.gov.in/images/pdf/4hindi-flyer.pdf