फीफा-U17 विश्व कप के शुभंकर ‘खेलियो का अनावरण’

Mascot for FIFA Under 17 World Cup India 2017

प्रश्न-10 फरवरी, 2017 को जारी फीफा-U17 फुटबॉल विश्व कप का शुभंकर ‘खेलियों’ है एक-
(a) चित्तिदार हाथी
(b) चित्तिदार ऊंट
(c) चित्तिदार तेंदुआ
(d) चित्तिदार शेर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम फीफा- U17 विश्व कप के आधिकारिक शुभंकर ‘खेलियो’ (Kheleo) जारी किया गया। (10 फरवरी 2017)
  • खेलियो एक चित्तिदार तेंदुआ है।
  • यह लुप्तप्राय जानवर है जो मुख्य रूप से हिमालय की तलहटी और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है।
  • इस अवसर पर खेल मंत्री विजय गोयल, स्थानीय आयोजन समिति के चेयरमैन और AIFF के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी उपस्थित थे।
  • फीफा-U17 फुटबॉल विश्व कप भारत में 6 से 28 अक्टूबर, 2017 के मध्य आयोजित किया जाएगा।
  • यह प्रथम अवसर है जब भारत फीफा (FIFA) के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
  • खेल मंत्री विजय गोयल ने इस अवसर पर फुटबॉल को देश का पसंदीदा खेल बनाने की परिकल्पना से प्रेरित होकर सबसे बड़े स्कूल खेल कार्यक्रम ‘मिशन इलेवन मिलियन’ का शुभारंभ किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158365
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59500
http://www.patrika.com/news/football/fifa-u-17-world-cup-mascot-1506986/