मुख्य फसलों के उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान, 2016-17

The 2nd Advance Estimates of production of major crops for 2016-17

प्रश्न-हाल ही में कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए मुख्य फसलों के उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमानों को जारी किया गया। इसके अनुसार वर्ष 2016-17 के लिए कितने मिलियन टन तक का खाद्यान्न उत्पादन अनुमानित है?
(a) 300 मिलियन टन
(b) 265.78 मिलियन टन
(c) 271.98 मिलियन टन
(d) 350.15 मिलियन टन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी, 2017 को कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग, द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए मुख्य फसलों के उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमानों को जारी किया गया।
  • इसके अनुसार वर्ष 2016-17 के लिए कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 271.98 मिलियन टन अनुमानित है।
  • जो वर्ष 2013-14 के दौरान प्राप्त 265.04 मिलियन टन रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 6.94 मिलियन टन अधिक है।
  • मौजूदा वर्ष का उत्पादन भी विगत 5 वर्षों (2011-12 से 2015-16) के औसत खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 14.97 मिलियन टन अधिक है।
  • जबकि मौजूदा वर्ष का उत्पादन विगत वर्ष (2015-16) के खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 20.41 मिलियन टन अधिक है।
  • चावल का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 108.86 मिलियन टन अनुमानित है।
  • इस वर्ष चावल का उत्पादन वर्ष 2015-16 के दौरान 104.41 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 4.45 मिलियन टन की वृद्धि हुई है।
  • गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 96.64 मिलियन टन अनुमानित है।
  • इस वर्ष गेहूं का उत्पादन वर्ष 2015-16 के दौरान 92.29 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 4.36 मिलियन टन अधिक है।
  • मोटे अनाजों का उत्पादन 44.34 मिलियन टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर अनुमानित है।
  • जो वर्ष 2015-16 के दौरान 38.52 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 5.82 मिलियन टन अधिक है।
  • दलहनों का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 22.14 मिलियन टन तक अनुमानित है।
  • जो वर्ष 2015-16 के दौरान 16.35 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 5.79 मिलियन टन अधिक है।
  • कुल तिलहन उत्पादन 33.60 मिलियन टन के रिकॉर्ड स्तर पर अनुमानित है।
  • जो वर्ष 2015-16 के दौरान 25.25 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 8.35 मिलियन टन अधिक है।
  • गन्ने का उत्पादन 309.98 मिलियन टन तक अनुमानित है।
  • जो वर्ष 2015-16 के दौरान 348.45 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 38.46 मिलियन टन कम है।
  • वर्ष 2016-17 के दौरान कम क्षेत्रीय कवरेज के बावजूद, कपास की उच्चतर उत्पादकता के परिणामस्वरूप वर्ष 2015-16 के दौरान 30.31 मिलियन गांठों की तुलना में 32.51 मिलियन गांठों (प्रति 170 किग्रा.) का अधिक उत्पादन हुआ।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59570
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158478