आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक, 2017

Economic freedom index 2017

प्रश्न-हाल ही में प्रसिद्ध अमेरिकी थिंक टैंक ‘द हेरिटेज फाउंडेशन’ द्वारा जारी ‘आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक, 2017’ में भारत का कौन-सा स्थान है।
(a) 128वां
(b) 143वां
(c) 134वां
(d) 140वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी, 2017 को प्रसिद्ध अमेरिकी थिंक टैंक ‘द हेरिटेज फाउंडेशन’ द्वारा 23वां आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक (EFI: Economic Freedom Index)-2017 गया।
  • आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक (EFI) विश्व के विभिन्न देशों में दी गई आर्थिक स्वतंत्रताओं का तुलनात्मक अध्ययन करने का बहुआयामी सूचकांक है।
  • यह सूचकांक 12 मापकों के चार स्तंभों-कानून, सीमित सरकार, नियामक दक्षता और खुले बाजार के आधार पर बनाया जाता है।
  • विभिन्न देशों में आर्थिक स्वतंत्रता की स्थिति को मापने के लिए अमेरिका के ‘द हेरिटेज फाउंडेशन’ द्वारा वर्ष 1995 से प्रतिवर्ष आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक जारी किया जा रहा है।
  • आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक, 2017 में शामिल कुल 186 देशों में से 180 देशों को रैकिंग प्रदान की गई है।
  • इराक, लीबिया, लिकटेंस्टाइन, सोमालिया, सीरिया और यमन को इस सूचकांक में कोई रैंकिंग प्रदान नहीं की गई है।\
  • इस सूचकांक में शामिल कुल 180 देशों का वर्गीकरण निम्न श्रेणियों में किया गया है-
    (i) 5 देश ‘स्वतंत्रत’ श्रेणी (Free) स्कोर-(80 उससे अधिक)
    (ii) 29 देश-प्रायः स्वतंत्र (Mostly Free) स्कोर-(70-79.9 के मध्य)
    (iii) 57 देश-नियंत्रित रूप से स्वतंत्र (Moderately Free) स्कोर-(60-69.9 के मध्य)।
    (iv) 65 देश-प्रायः गैर स्वतंत्र (Mostly Unfree)
    स्कोर (50-59.9 के मध्य)
    (v) 23 देश-द मित (Repressed) स्कोर-(0-49.9 से कम)
  • इस सूचकांक में निचले पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश क्रमशः हैं-(180) उत्तर कोरिया (स्कोर-4.9), (179) वेनेजुएला (स्कोर-27.0), (178) क्यूबा (स्कोर-33.9), (177) कांगो गणराज्य (स्कोर-40.0), (176) इरीट्रिया (स्कोर-42.2) तथा (175) जिम्बाब्वे (स्कोर-44.0)।
  • भारत प्रायः गैर-स्वतंत्र (Mostly Unfrees) देशों की श्रेणी में बना हुआ है।
  • इस सूचकांक में भारत को 143वां स्थान प्राप्त हुआ है तथा इसका स्कोर-52.6 है।
  • पिछले वर्ष की तुलना में भारत के स्कोर में 3.6 अंकों को कमी दर्ज की गई है।
  • भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 107वां, चीन को 111वां, श्रीलंका 112वां, नेपाल को 125वां, बांग्लादेश को 128वां तथा पाकिस्तान को 141वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस प्रकार इस सूचकांक में भारत अपने पड़ोसी देशों से पीछे है।

संबंधित लिंक
http://www.heritage.org/index/about
http://www.heritage.org/index/pdf/2017/book/index_2017.pdf
http://freebeacon.com/issues/economic-freedom-united-states-hits-record-low-2017/
http://www.hindustantimes.com/india-news/india-ranks-143rd-in-economic-freedom-index-behind-pak-bhutan-us-thinktank/story-qKL7Xb68M33eiVkSVhVzdO.html